Saturday, 17 September 2016

फिक्र न कर

कहते है की असफलता ही सफलता की कुंजी है ,ये बात तो बहुत छोटी सी है लेकिन सफलता का राज इसमें छिपा है | कोई भी सब कुछ सीख कर पैदा नहीं होता ,सब यही सीखते है इसी  दुनिया में , यहाँ आदमी सिखने के लिए ही पैदा होता है | हाँ ये बात अलग है की कोई बड़ा जल्दी सीख लेता है और कोई थोड़े समय में ,और हम सिखने के क्रम में कितनी बार हारते है ,असफल होते है और अंततः सीख लेते है समझिए सफल होते है | शायद यही बात प्रतियोगिता , परीक्षा के लिए भी लागु होता है  हम हमेशा सीखते है हारकर भी , 
इसलिए   कर्म किये जा ,फल की तू फिक्र न कर ||


सिने में तूफान  छुपा है ,
आँखों में आसमान  है |
दुनिया हो मेरी  मुठी में 
ऐसे ही अरमान है ||

कस्ती लगेगी किनारे 
ऐ मन तू फिक्र न कर |
आगे देख चलता रह ,
रुकने की तू जिक्र न कर ||

जिन्दा है तू तो संघर्ष कर ,
मंजिल ही तेरा सुकून है |
तू जिन्दा है ,इस धरती पर ,
जब तक तुझमे जूनून है ||

 -----विहान

जिद

एक सूनापन सा है आँखों में ,
दिल में एक तन्हाई सी है |
कुछ कचोटता है सिने में ,
दिल की खुद से बेवफाई सी है |


जीवन की राहें  रूकती नहीं ,
और जीनें की जज्बा है की झुकती नहीं |
लौ सुलगती  रही है उठने  को ऊपर,
पर  झुकाने को निचे ,बारिश है की रूकती नहीं ||



अब सोच की छतरियों से काम नहीं चलता ,
हिम्मत से कम लेनी पड़ेगी ||
चोट भले ही थोड़ी  खानी पड़े ,
पर  राह - ए मंजिल बनानी पड़ेगी ||


---विहान